
इंदौर (Indore)। कांग्रेस की सूची पर आज अंतिम मंथन होना है। कांग्रेस द्वारा जीती गई सीटों पर तो नाम तय हो गए हैं, वहीं इंदौर की बची हुई सीटों पर एक बार और चर्चा किए जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस सूची में सत्यनारायण पटेल का नाम लगभग पांच नंबर विधानसभा से तय है, वहीं 3 नंबर में अरविंद बागड़ी ने जोशी बंधुओं के गणित बिगाड़ दिए हैं। महू में शुक्ला या दरबार में से कोई एक नाम तय होना है और दोनों ही टिकट के लिए अड़े हुए हैं।
कांग्रेस के तीनों विधायक संजय शुक्ला, जीतू पटवारी और विशाल पटेल शुरू से ही तय माने जा रहे हैं। हालांकि देपालपुर से जरूर कुछ कांग्रेसी नेता लॉबिंग में लगे हुए हैं, लेकिन कमलनाथ के नजदीकी होने का फायदा पटेल को मिलेगा और उनका टिकट तय माना जा रहा है। शहरी विधानसभा में 2 नंबर विधानसभा से चिंटू चौकसे से भी पहले कमीटमेंट किया जा चुका है। 3 नंबर विधानसभा में पिंटू जोशी को दिग्विजयसिंह वादा कर चुके हैं, फिर भी अश्विन जोशी दम लगाए हुए हैं, लेकिन यहां से अरविंद बागड़ी का नाम आ जाने के बाद जोशी बंधुओं के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं। तीन नंबर विधानसभा में वैश्य समाज की संख्या को देखा गया तो बागड़ी का टिकट तय है। वहीं चार नंबर में अक्षय बम और राजा मंधवानी अभी भी मुकाबले में हैं। महू में रामकिशोर शुक्ला इसी शर्त पर फिर से कांग्रेस में शामिल हुए हैं कि वे चुनाव लड़ेंगे, लेकिन दरबार उनकी राह में रोड़ा अटकाए हुए हैं। कहा जा रहा है कि कल दोपहर तक सूची घोषित हो सकती है और बाकी नाम आने वाले दो दिनों में घोषित हो जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved