img-fluid

अपनी स्वराशि में गोचर होंगे शनि, इस राशि पर शुरू होगा शनि साढ़ेसाती का दूसरा चरण, देखें प्रभाव

January 06, 2022

नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष (Vedic astrology) में ग्रह के राशि परिवर्तन का अधिक महत्व है। ग्रह राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है। शनि देव इस साल अप्रैल में राशि परिवर्तन करेंगे। शनि 29 अप्रैल को अपनी स्वराशि कुंभ में गोचर करेंगे। शनि गोचर (Saturn transit) का सबसे ज्यादा प्रभाव कुंभ राशि वालों पर ही पड़ेगा। इसके अलावा मकर, मीन, कर्क और वृश्चिक राशियां (Scorpio zodiac signs) भी प्रभावित होंगी। जानिए शनि राशि परिवर्तन का प्रभाव-

कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण-
शनि के कुंभ राशि(Aquarius) में गोचर करते ही कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र में शनि की साढ़े साती के दूसरे चरण को सबसे ज्यादा कष्टकारी माना जाता है। इस दौरान व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक व मानसिक कष्ट(mental distress) का सामना करना पड़ता है।



बार-बार धन हानि के योग
शनि साढ़े साती के दूसरे चरण में बार-बार धन हानि (money loss) के योग बनते हैं। इस दौरान किसी करीबी से धोखा मिलने की संभावना रहती है। दुर्घटना में चोट लगने के आसार रहते हैं। नौकरी व व्यापार में मेहनत करनी पड़ सकती है। कुल मिलाकर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण कष्टकारी साबित होता है। हालांकि कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी होने से कष्ट कुछ कम भी हो सकते हैं।

ये राशियां भी होंगी प्रभावित-
शनि गोचर से मकर राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू होगा। जबकि मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का पहला चरण शुरू होगा। कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि ढैय्या शुरू होगी।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

  • Share Market: शेयर बाजार पर कोरोना का साया, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी धराशाई

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी तेजी पर सप्ताह के चौथे दिन ब्रेक लग गया। कमजोर वैश्विक संकेतों और लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते गुरुवार को बाजार लाल निशान पर खुला और देखते ही देखते इसमें भारी गिरावट आ गई। बाजार खुलने के साथ ही बीएसई का 30 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved