नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की तबीयत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अपडेट यह कि आप सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने की वजह से गिर गए, जिसके बाद उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (Pandit Deendayal Upadhyay Hospital) में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी जैन बाथरूम में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जांच में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट पाई गई है।
एक साल से नहीं खाया पका खाना
तिहाड़ जेल में पिछले एक साल से उन्होंने केवल फल खाया है. रेगुलर डाइट नहीं ली है। पका भोजन न लेने की वजह से उनको सीवियर मस्कुलर लॉस हुआ है. पिछले एक साल में सत्येंद्र जैन का करीब 35 किलोग्राम वजन कम हो गया है। सत्येंद्र जैन ने कोर्ट से कहा था कि वो धार्मिक परंपराओं का पालन कर रहे हैं और मंदिर गए बिना पका भोजन नहीं खाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved