
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच एक राहत भरी खबर ये है कि यहां अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है। दिल्ली में भले ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ रही हो लेकिन संक्रमण के चलते बहुत कम लोग ही अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कुछ ऐसा ही जवाब दिया।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में इस वक्त करीब 5000 सक्रिय मरीज हैं लेकिन इनमें से बहुत कम अस्पताल में भर्ती हैं। हमारे पास दिल्ली में 10 हजार बेड की सुविधा है जिसमें से केवल 100 बेड ही भरे हुए हैं। इसके साथ ही हम हर नागरिक को बूस्टर डोज लगवाने की भी तैयारी कर रहे हैं। इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved