
लंदन। कई वर्षों से खराब चल रहे सऊदी अरब (Saudi Arab) और ईरान(Iran) के संबंध सुधर सकते हैं। इसके लिए दोनों ही देशों के बीच वार्ता चल रही है। ऐसी ही एक बैठक नौ अप्रैल को बगदाद (Baghdad) में हुई थी। इस बैठक में सऊदी अरब (Saudi Arab) के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाउती विद्रोहियों के हमले (Howty rebels attack) पर भी बातचीत हुई। अधिकारियों ने बताया कि वार्ता सकारात्मक(Dialogue positive) रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved