img-fluid

डिफेंस डील के बाद सऊदी ने पाकिस्तान को दी खैरात, 30 लाख की चमकेगी किस्मत

October 06, 2025

डेस्क: डिफेंस डील (Defense Deal) के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) को सऊदी अरब (Saudi Arabia) से बड़ा तोहफा मिला है. सऊदी की कंपनी Go Ai Hub ने पाकिस्तान में निवेश (Investment) करने की घोषणा की है. इसके तहत टेक्निकल प्रशिक्षण केंद्र (Technical Training Center) स्थापित करने की तैयारी है. यह कंपनी पाकिस्तानियों को एआई के बारे में बताएगी और ट्रेंड करेगी.


सूत्रों के मुताबिक कंपनी पहले फेज में कम से कम 50 हजार पाकिस्तानियों को ट्रेंड करने की योजना बना रही है. शुरुआत में 1000 पाकिस्तानियों को नौकरी देने की तैयारी है. आने वाले वक्त में पाकिस्तान ने एआई सेक्टर में जो 30 लाख नौकरियां देने की योजना बनाई है, उसे पूरा करने का काम यह कंपनी करेगी.

पाकिस्तान ने जब से सऊदी के साथ डिफेंस डील किया है, तब से उसकी चाहत निवेश की थी. पाकिस्तान हेल्थ, कम्युनिकेशन और अन्य सेक्टर में रियाद से डील की चाहत रख रहा है. हाल ही में सऊदी ने हेल्थ सेक्टर में निवेश करने की बात कही थी, लेकिन Go Ai Hub ने पहले ही निवेश करने की घोषणा कर दी है. Go Ai Hub सऊदी की एक कंपनी है, जिसका मुख्यालय रियाद में है. कंपनी का मूल काम अत्याधुनिक एआई समाधानों को सऊदी अरब भर की सरकारी संस्थाओं और व्यवसायों से जोड़ता है.

Share:

  • नाक के अंदर अचानक निकल आया दांत, सांस भी नहीं ले पा रहा था मासूम; AIIMS के डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी

    Mon Oct 6 , 2025
    नई दिल्ली: डॉक्टरों (Doctors) को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है. जिंदगी देने वाले को जहां भगवान कहा जाता है तो जिंदगी बचाने वाले को डॉक्टर. आपने भी ऐसे केस सुने होंगे जहां मरीजों की जान बचाकर डॉक्टरों ने उन्हें फिर से एक नई जिंदगी दी. ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved