img-fluid

सऊदी अरब महिला सशक्तिकरण पर कर रहा काम, सौंपी मस्जिदों की जिम्मेदारी

September 27, 2021

रियाद। तालिबान (Taliban) के शासन के बाद इस्लामिक देश (Islamic countries)अफगानिस्तान (Afghanistan) में जहां महिलाओं के अधिकारों को खत्म(end women’s rights) कर दिया गया है। पढ़ने से लेकर उन्हें घर से बाहर निकलने तक में पाबंदियों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस्लामिक देश सउदी अरब (Saudi Arabia) ने महिला सशक्तिकरण (women empowerment) की ऐसी मिशाल पेश की है, जिसने विश्व के सामने उसकी छवि को बदल कर ही रख दिया है।
खबरों के मुताबिक महिला सशक्तिकरण (women empowerment) की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए सउदी अरब की दो बड़ी मस्जिदों में करीब 600 प्रशिक्षित महिलाओं की तैनाती की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अरब की इन दो पवित्र मस्जिदों में एजेंसियों के माध्यम से 600 महिलाओं की तैनाती की गई है। इसमें वूमेन डेवलपमेंट अफेयर्स एजेंसी में महिला विकास मामलों के उपाध्यक्ष अल-अनौद अल-अबौत के नेतृत्व में 310 महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।



वैज्ञानिक से लेकर प्रशासनिक कामों में महिलाएं
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों मस्जिदों में तैनात महिलाओं में से करीब 200 महिलाएं वैज्ञानिक, बौद्धिक काम कर रही हैं। वहीं बाकी की महिलाएं प्रशासनिक व सेवा कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

पहले हो चुकी है महिला सैनिकों की तैनाती
इसी साल भी सउदी अरब की दो मस्जिदों, मक्का व मदीना में महिला सैनिकों की तैनाती की गई थी। खाकी वर्दी में तैनात महिलाएं इन मस्जिदों की सुरक्षा संभाल रही हैं। वहीं करीब 100 महिलाओं को काबा में आने वालों की सेवा के लिए तैनात किया गया था।

सउदी का विजन 2030
पिछले कुछ सालों मं सउदी अरब में कई क्षेत्रों में महिलाओं को प्रवेश मिला है। बता दें सउदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में विजन 2030 के तहत कई क्षेत्र महिलाओं के लिए खोले गए हैं। इससे पहले सउदी का रक्षा मंत्रालय भी घोषणा कर चुका है कि सेना में विभिन्न पदों के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। पिछले साल दिसंबर में ही मस्जिद अल हर में करीब 1500 महिलाओं की तैनाती की गई थी।

Share:

  • रीट Exam: बीकानेर में पकड़ा नकल गिरोह, 6-6 लाख रुपये में बेची गई डिवाइस लगी 25 चप्पलें

    Mon Sep 27 , 2021
    बीकानेर/जयपुर। REET परीक्षा में राजस्थानभर में नकल कराने और करने के प्रयासों के चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) में बीकानेर में पुलिस ने नकल गिरोह के शातिर मुखिया समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. यह गिरोह डिवाइस लगी चप्पल (Device fitted slippers) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved