
रियाद। सऊदी अरब (Saudi Arabia) के युवराज अलवलीद बिन खालेद (Alwaleed Bin Khaled) का शनिवार को निधन हो गया। युवराज अलवलीद बीते 20 वर्षों से कोमा (Coma) में थे। इस वजह से अलवलीद बिन खालेद को स्पीपिंग प्रिंस (Sleeping Prince) के नाम से भी जाना जाता था। साल 2005 में लंदन में एक कार हादसे में अलवलीद बिन खालेद गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। सिर में गहरी चोट लगने के बाद अलवलीद कोमा में चले गए थे।
सऊदी प्रिंस अलवलीद बिन खालेद बिन तलाल का 36 साल की उम्र में निधन हुआ। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि कर दी है। युवराज के निधन पर उनके पिता ने बयान जारी कर कहा ‘खुदा की इच्छा और उनके आदेश में विश्वास रखने वाले दिलों और गहरे दुख के साथ, हम अपने प्यारे बेटे, प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के लिए शोक मनाते हैं, खुदा उस पर दया करें, जिनका आज निधन हो गया।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved