img-fluid

सऊदी प्रिंस को अमेरिका का धोखा! F-35 जेट पर खेल कर गए ट्रंप

November 27, 2025

डेस्क: अमेरिकी (America) विदेश सचिव मार्को रुबियो ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जानकारी दी है कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) को अमेरिका की तरफ से बेचे जाने वाले F-35 लड़ाकू विमानों (Fighter Planes) इजराइल के विमान की तुलना में कम उन्नत होंगे. यह जानकारी Axios ने अमेरिकी और इजराइली अधिकारियों के हवाले से दी. अमेरिका का यह कदम इजराइल की क्षेत्रीय सैन्य बढ़त (QME) को बनाए रखने के लिए है, जो अमेरिकी कानून में सुरक्षित है. आइए जानते है कि जो सऊदी को F-35 जेट मिलेंगे उसमें किस तरह की क्षमताएं नहीं होंगी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के की ओर से सऊदी अरब को दिए जाने वाले F-35s में इजराइल के विमानों वाली उन्नत क्षमताएँ नहीं होंगी, जैसे अत्याधुनिक हथियार प्रणालियाँ, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण, रडार-जैमिंग तकनीक. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ वाशिंगटन में बैठक में कहा था कि इजराइल चाहता है कि सऊदी अरब को मिलने वाले F-35 कम क्षमता वाले हों. इसी बैठक में ट्रंप ने यह भी कहा कि सऊदी अरब लगभग 300 अमेरिकी टैंकों की खरीद करेगा.


मार्को रुबियो इजराइल के अधिकारियों से चर्चा करेंगे कि अमेरिका-सऊदी सौदा इजराइल की QME नीति को प्रभावित न करे. QME अमेरिकी कानून के तहत इजराइल की सैन्य तकनीकी बढ़त सुनिश्चित करता है. इजराइल वर्तमान में दो स्क्वाड्रन F-35 ऑपरेट कर रहा है और तीसरा स्क्वाड्रन ऑर्डर पर है. जबकि सऊदी अरब को दो स्क्वाड्रन दिए जाएंगे, और उन्हें कई सालों में वितरित किया जाएगा.

Bloomberg ने 14 नवंबर को रिपोर्ट किया था कि ट्रंप और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान वाशिंगटन दौरे के दौरान F-35 बिक्री पर समझौता कर सकते हैं. The New York Times के अनुसार, पेंटागन को डर है कि अगर सऊदी अरब को ये विमान मिल गए, तो इजराइल की मध्य पूर्व में सैन्य बढ़त खतरे में पड़ सकती है. इसके अलावा, Axios की 15 नवंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल अमेरिका से सुरक्षा गारंटी मांग सकता है कि F-35 की बिक्री केवल तभी होगी जब सऊदी अरब और इजराइल के बीच संबंध सामान्य हों.

Share:

  • नो एंट्री का उल्लंघन करने वालों पर इंदौर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी...

    Thu Nov 27 , 2025
    इंदौर. शहर (Indore) में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में पुलिस (police) द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन (traffic management) का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी अनुक्रम में कल दिनांक 26 नवंबर की सुबह से आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved