img-fluid

हमले को लेकर सऊदी प्रिंस ने फोन कर भारत को मनाया; पाक ने भी ट्रंप के दावों को किया खारिज

June 20, 2025

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान (Pakistan)के उपप्रधानमंत्री इसहाक डार (Deputy Prime Minister Ishaq Dar)ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार (Accept)किया है कि भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस पर एयरस्ट्राइक की थी। यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में था जिसमें 26 आम नागरिक मारे गए थे।


डार ने यह खुलासा जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया। आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की सरकार और सेना के द्वारा बार-बार हमले से हुए नुकसान को लेकर इनकार किया जाता था। उन्होंने कहा, “हमारे जवाबी हमले की तैयारी हो रही थी, लेकिन भारत ने हमसे पहले कार्रवाई कर दी और हमें चौंका दिया।”

भारत सरकार ने अपने ऑपरेशन को सटीक, मापी गई और गैर-उत्तेजक कार्रवाई करार दिया था। भारत का दावा था कि उसने केवल आतंकी ढांचों और उन ठिकानों को निशाना बनाया, जो सीमा पार से हो रहे हमलों की योजना और समर्थन में शामिल थे।

सऊदी अरब की मध्यस्थता की भूमिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार दावा कर रहे हैं कि उन्होने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया। हालांकि भारत ने हर बार उनके दावों को सिरे से खारिज कर दिया। ट्रंप के दावों के उलट इसहाक डार ने बताया कि हमले के तुरंत बाद सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने उनसे संपर्क किया और इच्छा जताई कि वे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात कर भारत-पाक तनाव को कम करने में मदद करें। डार ने कहा, ‘सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने फोन करके पूछा कि क्या वह जयशंकर को बता सकते हैं कि पाकिस्तान रुकने के लिए तैयार है।’

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख ने भी माना हमला

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भी हाल ही में स्वीकार किया कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से पाकिस्तान के कई क्षेत्रों पर हमला किया, जिनमें रावलपिंडी का एयरपोर्ट भी शामिल है। उन्होंने कहा, “भारत ने फिर से मिसाइल हमले किए और हमारे विभिन्न प्रांतों, खासकर रावलपिंडी एयरपोर्ट को निशाना बनाया।” उन्होंने यह भी कबूल किया कि 10 मई को तड़के 4:30 बजे पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई की योजना थी, लेकिन 9-10 मई की रात भारत के दूसरे दौर के हमले ने उस योजना को विफल कर दिया।

न्यू नॉर्मल स्थापित करना चाहता है भारत: जनरल मुनीर

पूर्व आर्मी चीफ और अब फील्ड मार्शल बने जनरल असीम मुनीर ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने अमेरिका में प्रवासी पाकिस्तानियों से कहा, “भारत एक नया सामान्य स्थापित करना चाहता है, जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय सीमाएं पार कर हमला कर सके।” यह बयान पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन में प्रकाशित हुआ।

ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को हुई, जिसमें भारत ने ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए पाकिस्तान व पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों और सैन्य बेसों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य ठिकानों पर हमलों की कोशिश की, लेकिन भारत ने और भी प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। लगातार चार दिनों तक चले इस टकराव के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर एक अनौपचारिक समझौता हुआ।

Share:

  • भारत में कोरोना के एक्टिव केसों में गिरावट... ‘सिंगापुर वेरिएंट’ की दस्तक... लेकिन असर घातक नहीं...

    Fri Jun 20 , 2025
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के नए ‘सिंगापुर वेरिएंट’ (new ‘Singapore variant’) की भारत (India) में पुष्टि के बीच ICMR-NIV ने देशवासियों को राहत की खबर दी है। संस्थान के निदेशक डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों (Active cases of COVID-19) में अब लगातार गिरावट देखी जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved