
नई दिल्ली: दिल्ली में बस मार्शल्स (Bus Marshals) की बहाली का मुद्दा गरमाया हुआ है. बस मार्शल्स की बहाली पर अपनी बात से पलटने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी (BJP) पर हमलावर है. इस बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) की एक तस्वीर सामने आई. इसमें वो बीजेपी नेता विजेंद्र गु्प्ता (Vijender Gupta) का पैर पकड़ लिया. अब इस तस्वीर पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
इस तस्वीर पर उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं. मेरी LG साहिब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved