
डेस्क: चीन (China) में आई भीषण बाढ़ (Floods) के बीच एक दिल को छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाढ़ में फंसा एक व्यक्ति (Person) अपनी जान की परवाह न करते हुए रेस्क्यू टीम (Rescue Team) से पहले अपनी पत्नी (Wife) को बचाने की गुहार लगाते हुए दिखाई दे रहा है. 27 सेकंड की इस वीडियो क्लिप (Video Clip) ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक (Emotional) कर दिया है.
उत्तरी चीन में मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाके भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. इसी बाढ़ में एक कपल बुरी तरह फंस गया था. जब रेस्क्यू टीम उन्हें बचाने पहुंची, तो पति ने तुरंत कहा, पहले मेरी वाइफ को बचाइए, वो तैर नहीं सकती. मेरी चिंता न करें, मैं ठीक हूं. मुझे तैरना आता है. आप पहले उसे सुरक्षित निकालिए.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स के इतना कहते ही रेस्क्यू टीम सबसे पहले महिला को सुरक्षित बाहर निकालती है, फिर पति को. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं. लियू नाम के इस शख्स ने बताया कि बाढ़ में फंसने के बाद वे दोनों बहुत डरे हुए थे. शख्स ने कहा, मेरी वाइफ रोने लगी थी, क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था. लेकिन एक पति और हमसफर होने के नाते मेरी पहली जिम्मेदारी थी कि मैं उसे बचाऊं. लियू ने रेस्क्यू टीम का भी धन्यवाद किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved