img-fluid

‘बचा लो… हमें मार देंगे’, युवक-युवती ने मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार; जानें क्या है मामला

December 19, 2023

शिवपुरी। शिवपुरी (Shivpuri) के प्रेमी जोड़े ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) से अपनी जान (Life) बचाने की गुहार लगाई है। इस प्रेमी जोड़े ने एक वीडियो जारी करके सीएम से मदद मांगी है। इस प्रेमी जोड़े ने घर से भाग का शादी (Marrige) कर ली। दोनों ही युवक-युवती अलग-अलग जाति से हैं, इसलिए इस शादी से लड़की के परिवारजन खुश नहीं हैं। उन्होंने दोनों को मारने की धमकी दी है। अब दोनों प्रेमी जोड़े ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से वीडियो जारी कर मदद की अपील की है।

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र (Indar police station area) के ऐजवारा गांव अरविंद जाटव (23) ने अपने ही गांव की संध्या ओझा (21) से प्रेम विवाह (love marriage) कर लिया। अरविंद ने बताया कि गांव की ही रहने वाली संध्या ओझा से मेरी बचपन की दोस्ती थी। दोनों एक ही स्कूल में पढ़े।


स्कूल में पढ़ते रहने से पहले दोस्ती हुई, इसके बाद प्यार हो गया और इसके बाद मैं नौकरी करने बाहर चला गया। इस दौरान हम दोनों में लगातार फोन से बातचीत होती रही। अरविंद ने बताया कि संध्या के परिजन शादी करने के लिए राजी नहीं थे। इसी के चलते हम दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया। 12 दिसंबर को मैं गुना पहुंच गया था और संध्या गुना आ गई थी। हम दोनों ने पहले मंदिर में शादी की। इसके बाद गुना कोर्ट पहुंचकर शादी कर ली थी।

इस शादी के बाद अब लड़की के परिजन नाराज हैं। शादी करने वाले दोनों युवक-युवती अलग-अलग जाति के हैं, इसलिए लड़की के परिवार को शादी नागवार गुजरी। इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया कि युवती के परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान हमें जानकारी मिली कि उसने प्रेम विवाह कर लिया है। वह बालिग है। युवती को थाने आकर बयान दर्ज कराना होगा। बयान के बाद मामला साफ हो सकेगा कि वह किसके साथ रहना चाहती है। अगर वह हमसे सुरक्षा मांगी तो पूरी मदद की जाएगी।

Share:

  • टेलीकॉम सेक्टर के लिए नया कानून, एलन मस्क को होगा फायदा, जियो को लगा झटका

    Tue Dec 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। केंद्र की मोदी सरकार (Modi government at the center) ने 138 साल पुराने इंडियन टेलीग्रॉफ एक्ट को बदलने के लिए सोमवार यानि 18 दिसंबर 2023 को लोकसभा में भारतीय दूरसंचार विधेयक 2023 (The Telecommunications Bill 2023) को पेश कर दिया है. पास होने पर टेलीकॉम सेक्टर के लिए नया कानून बन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved