
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार (16 नवंबर) को आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे जारी किया. इस दौरान उनके साथ वसुंधरा राजे, सीपी जोशी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र शेखावत, अरुण सिंह, प्रहलाद जोशी, सतीश पूनिया आदि मौजूद रहे.
संकल्प पत्र जारी करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा, “मैं जब कांग्रेस पार्टी की बात करता हूं तो मैं यह भी कहना चाहता हूं कांग्रेस पार्टी इन 5 साल में पांच बातों के लिए जानी गई है. पहला भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार में नंबर एक. दूसरा है बहन बेटियों और माता का अपमान और नारी सम्मान के साथ खिलवाड़. महिलाओं के खिलाफ क्राइम में प्रदेश नंबर वन. तीसरा है किसानों का तिरस्कार,बिजली की कीमत सबसे महंगी और पेट्रोल और डीजल में वेट सबसे ज्यादा. चौथा है यहां हुए पेपर लीक और पांचवा है गरीब और किसान का अत्याचार. वृद्धा पेंशन में 450 करोड रुपये का घोटाला.”
क्या हैं बीजेपी के संकल्प पत्र की मुख्य बातें
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved