
इन्दौर। आज से सावन का पवित्र माह शुरू हो गया है और हर साल की तरह इस साल भी डाक विभाग ने गंगोत्री के पवित्र गंगाजल की बोतल शिव भक्तों के लिए उपलब्ध करवा दी है। इस साल विभाग के पास पूरे सावन माह के लिए करीब 4 हजार बोतल का स्टॉक मौजूद है। बीते साल भी विभाग ने पूरे इंदौर परिक्षेत्र में करीब पांच हजार गंगाजल बोतल का विक्रय किया था। विभाग 2016 से गंगोत्री के गंगाजल की बोतल का विक्रय 30 रुपए में करता है। हर साल शिव भक्तों में सावन माह में इसकी बड़ी मांग रहती है। इंदौर मुख्य डाकघर के अलावा कुछ अन्य डाकघरों में रोज उपलब्ध होता है और प्रमुख बड़े मंदिरों के बाहर हर सोमवार को स्टॉल लगाए जाते हैं।
इस साल विभाग के पास इंदौर परिक्षेत्र के लिए करीब चार हजार बोतल का स्टॉक है। इंदौर में करीब 19 काउंटर पर गंगाजल उपलब्ध होगा। इसके अलावा खंडवा, मंदसौर, रतलाम, सीहोर और उज्जैन डिविजन में भी गंगाजल की बोतल पहुंचाई गई है। विभाग से उपलब्ध आंकड़े बताते है कि बीते साल इंदौर परिक्षेत्र में करीब 5 हजार बोतल का विक्रय हुआ था, जिससे विभाग के खाते में 1 लाख 50 हजार रुपए आए थे। विभाग ने बीते साल जुलाई और अगस्त में इंदौर में 2300 से ज्यादा गंगाजल की बोतल बेची थी। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल विभाग इंदौर परिक्षेत्र के 17 जिलों के करीब 100 मंदिरों और देवालयों के बाहर गंगाजल बोतल विक्रय के लिए स्टॉल लगाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved