
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपना कर्ज महंगा कर दिया है .बैंक ने सोमवार को बताया कि इंटरनल बेंचमार्क से जुड़ी ब्याज दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें 15 अप्रैल से ही प्रभावी मानी जाएंगी. निजी क्षेत्र के AXIS बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है.
एसबीआई ने सुबह बताया कि सभी अवधि वाले कर्ज के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 आधार अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है, जो 15 अप्रैल, 2022 से ही लागू हो गई है. इस कदम के बाद बैंक के सभी तरह के कर्ज होम, ऑटो और अन्य लोन भी महंगे हो गए हैं. हालांकि, इसका असर ऐसे कर्ज पर बिलकुल नहीं पड़ेगा जो रेपो रेट जैसे बाहरी बेंचमार्क से जुड़े होंगे.
प्राइवेट बैंक ऐक्सिस बैंक (AXIS Bank) ने अपना कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक ने MCLR में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ी हुई ब्याज दरें आज यानी 18 अप्रैल से लागू हो गई हैं. एमसीएलआरएक (MCLR) मानक है जिससे किसी भी बैंक के आंतरिक खर्च व लागत के आधार पर ब्याज दरें तय की जाती है. इसमें कोई बदलाव तभी होता है, जबकि आरबीआई रेपो रेट में बदलाव करता है.
एसबीआई ने अपने सभी अवधि वाले कर्ज के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी MCLR में 10 आधार अंक (0.10 फीसदी) की बढ़ोतरी की है, जो 15 अप्रैल, 2022 से ही प्रभावी हो गई है. अब इसके बाद एसबीआई के सभी तरह के कर्ज होम, ऑटो और अन्य लोन भी महंगे हो गए हैं. लेकिन इसी के साथ आपको बता दें कि ऐसे कर्ज जो रेपो रेट जैसे बाहरी बेंचमार्क से जुड़े होंगे, उन पर इसका असर बिल्कुल नहीं पड़ेगा.
अब बात करते हैं कि आप पर कितना बोझ बढ़ेगा? अगर आपने सबीआई से 20 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लिया है और उस पर 7 फीसदी का ब्याज चुका रहे हैं तो आपकी 15,506 रुपये की ईएमआई आएगी. लेकिन अब आपका 7.10 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर होने पर आपकी ईएमआई बढ़कर 15,626 रुपये हो जाएगी. यानी हर साल ईएमआई के रूप में आपके ऊपर 1,440 रुपये का बोझ बढ़ जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved