
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सात सर्किल के 9 राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों में स्थित शाखाओं में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (सीबीओ) की नियमित आधार पर भर्ती के जारी हाल ही जारी विज्ञापन के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 27 जुलाई 2020 से आरंभ हो रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन रजिट्रेशन फॉर्म की मदद से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। एसबीआई सीबीओ भर्ती 2020 अप्लीकेशन के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसबीआई सीबीओ भर्ती 2020 के लिए अप्लीकेशन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 16 अगस्त ही है, हालांकि उम्मीदवार ऑनलाइन सबमिट किये गये आवेदन की प्रिंट-आउट 31 अगस्त 2020 तक ले सकते हैं।
एसबीआई सीबीओ (एससीओ) नोटिफिकेशन यहां देखें
इन सर्किल (स्टेट/यूटी) के लिए हैं रिक्तियां
एसबीआई सीबीओ भर्ती 2020 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री ली हो। साथ ही, उम्मीदवार के पास किसी कॉमर्शियल बैंक या रीजनल रूरल बैंक में ऑफिसर के रूप में कम से कम दो वर्षों का अनुभव होना चाहिए। इनके अतिरिक्त, उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2020 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1990 से पूर्व न हुआ हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved