img-fluid

SBI चेयरमैन दिनेश खारा को मिलेगा सेवा विस्तार! सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार

August 27, 2023

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Khara) का कार्यकाल (tenure) बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र (government public sector) के सभी बैंकों और एलआईसी (Bank and LIC) के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु में छूट देने पर विचार कर रही है। सरकार के समक्ष रखे गए प्रस्ताव में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के प्रबंध निदेशकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा को मौजूदा 60 साल से बढ़ाकर 62 साल करना भी शामिल है।

दिग्गज बैंकर खारा ने अक्तूबर 2020 में तीन साल के लिए एसबीआई के चेयरमैन (chairman) के रूप में पदभार संभाला था। मौजूदा नियमों के तहत एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक इस पद पर रह सकते हैं। खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के हो जाएंगे।


उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाने पर चर्चा हो रही है। इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 साल से बढ़ाकर 62 साल करने पर भी चर्चा चल रही है।’ अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एलआईसी के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। वर्तमान में, एलआईसी अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष है।

Share:

  • अमरकंटक में नर्मदा मंदिर प्रवेश पर ड्रेस कोड लागू, अभद्र कपड़े पहनने पर रोक

    Sun Aug 27 , 2023
    अनूपपुर (Anuppur)। देश के कई मंदिरों की समितियों ने भक्तों के परिधान (dress code) को लेकर नियम जारी होने के बाद अब मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में नर्मदा मंदिर (Narmada Temple at Amarkantak) में भी श्रद्धालुओं के पहनावे को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। नर्मदा मंदिर ट्रस्ट एवं पुजारियों के निर्णय अनुसार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved