
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona Virus) की दूसरी लहर (Second Wave) के कहर को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India -SBI) ने अपनी शाखाओं के कामकाज की टाइमिंग बदल(Working timings changed) दी है. इसका मकसद कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन जैसे नियमों के पालन को बढ़ावा देना है.
SBI ने अब अपनी ब्रांच में कामकाज का समय (Working timings) सुबह 10 से 2 बजे तक कर दिया है. इस तरह देखा जाए तो बैंक अब मात्र 4 घंटे के लिए खुलेंगे. ऐसे में बैंक की ओर से ग्राहकों को परामर्श दिया गया है कि वह अपने ज्यादातर बैंकिंग काम ऑनलाइन ही निपटाएं और बहुत जरूरी होने पर ही ब्रांच जाएं. बैंक का कहना है कि कोविड-19 की मौजूदा हालत को देखते हुए वह SLBC (स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी) दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है.
Now, as per SLBC instructions, branch is functioning for rendering customer services from 10 a.m. to 2.00 p.m. Currently, due to covid-19 pandemic, we are rendering following services:https://t.co/zHhBxYeHjj Deposits/Withdrawal
2.Cheque (1/2)— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 18, 2021
होंगे बस ये जरूरी काम
इसी के साथ SBI ने ब्रांचेस में होने वाले कामों को भी सीमित कर दिया है. ट्विटर पर दी गई जानकारी के हिसाब से अब SBI की ब्रांच में सिर्फ ये चार काम होंगे.
1. कैश जमा करना या निकालना
2. चेक की क्लियरिेग
3. ड्राफ्ट, आरटीजीएस और एनईएफटी से जुड़े काम
4. सरकारी चालान से जुड़े काम
Clearing
3.Draft/RTGS/NEFT
4.Government Challans
(2/2)— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 18, 2021
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved