
भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया है। इसको लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय ने सभी निकायों को निर्देश जारी किए हैं कि सफाई कर्मचारियों का वेतन हर महीने की पहली तारीख को उनके खातों में पहुंचा दिया जाए। ज्यादातर निकायों में सफाई व्यवस्था का काम ठेके पर चल रहा है। ठेकेदारों द्वारा समय पर वेतन नहीं देेने की वजह से सफाई व्यवस्था ठप हो जाती है। हाल ही में ग्वालियर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों द्वारा समय पर वेतन नहीं मिलने की वजह से हड़ताल की और कचरा सड़क पर फेंक दिया था। इस मामले में सरकार ने नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन को निलंबित कर दिया था। इसके बाद सरकार ने सभी निकायों को सफाई कर्मचारियों का वेतन पहली तारीख को देने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि अगर एक तारीख को अवकाश हो, तो अगले दिन वेतन का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved