
एक करोड़ की राशि यातायात विभाग अन्य चौराहों पर भी लगाएगा ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे
इंदौर । एबी रोड (AB road) पर बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) में बनने वाला एलिवेटेड ब्रिज (elevated bridge), जो फाइलों (files) में ही धराशायी हो गया, वहीं अब योजना 140, मालवा मिल और रेडिसन चौराहे से विजयनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर एलिवेटेड ब्रिज बनाने की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा कल सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में दी गई, वहीं 1 करोड़ की राशि सांसद निधि से याताायत विभाग को दी जाएगी, ताकि ट्रैफिक सिग्नल, कैमरे और अन्य सुविधाएं जुटाई जा सके। लैफ्ट टर्न की बाधाओं, अतिक्रमणों, बाधक बिजली के खंभों को हटाने की भी बात की गई, इसके लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय किया जाएगा। अरबिन्दो चौराहे से उज्जैन की और जाने वाले मार्ग पर भी लगातार यातायात जाम की समस्या बैठक उठाई गई।
जिला प्रशासन निगम, प्राधिकरण, एआईसीटीएसएल, नेशनल हाईवे, लोक निर्माण सहित अन्य विभागों के संयुक्त प्रयासों से शहर के बिगड़े यातायात को पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रह हैं। अभी कलेक्टर आशीषसिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा लगातार प्रमुख सडक़ों, चौराहों, फुटपाथों पर हुए अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों को हटाने में जुटे भी है। कल सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक रेसीडेंसी कोठी पर हुई, जिसमें सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, कलेक्टर आशीषसिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, डीसीपी ट्रैफिक अरविन्द तिवारी, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांकसिंह, प्राधिकरण सीईओ आर.पी. अहीरवाल सहित अन्य विभाग अधिकारी और यातायात विशेषज्ञ मौजूद रहे। 50 वर्षों तक यातायात सुगम रहे, इसके लिए मुताबिक योजना बनाए जाने की बात सांसद श्री लालवानी ने कही। वहीं अच्छे लैफ्ट टर्न, सुव्यवस्थित सिग्नल, कैमरे लगे हो और स्पीड बे्रकर भी नियमों के मुताबिक जाए। यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ स्कूल और कालेजों में भी कार्यक्रम चलाए जाए, ताकि बच्चों और युवाओं को भी इन नियमों की जानकारी दी जा सके। गलत सडक़, पुल पुलिया निर्माण, स्पीड ब्रेकर, संकेतक की वजह से भी सडक़ दुर्घटनाएं होती है, और इसके लिए ठेकेदार को जिम्मेदार माना जाएगा और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो। तेज रप्तार वाहन चलाने वालों की जांच स्पीडोमीटर से करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती की बात भी इस बैठक में उठी। शहर के अधिकांश चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे लगना शेष है, इसके लिए एक करोड़ की राशि यातायात विभाग को सांसद निधि से सौंपी जाएगी।