
24 घंटे की थोड़ी राहत के बाद फिर 400 पार पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा
इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ कमी 24 घंटे पहले आई थी और 400 से कम मरीज मिले, लेकिन अब फिर 409 मरीज बीते 24 घंटे में सामने आए हैं। हालांकि रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 342 बताई गई, तो क्षेत्रवार जारी सुबह की सूची में बढ़कर 409 तक पहुंच गई। इसमें 5 नए क्षेत्रों के उतने ही मरीज शामिल हैं, लेकिन योजना 71, सुखलिया और सिलीकॉन सिटी जैसे पुराने क्षेत्रों में 25 और नए कोरोना मरीज बढ़ गए।
कोरोना मरीजों की संख्या लगातार 450 से अधिक ही बीते कई दिनों से दर्ज हो रही है। इसमें थोड़ी कमी एक दिन पहले आई थी और कल रात को भी जारी मेडिकल बुलेटिन में यह कम संख्या 342 बताई गई, लेकिन क्षेत्रवार जारी सूची में 409 नए कोरोना संक्रमित हो गए, जिनमें 5 नए क्षेत्र भी शामिल हैं। सुमित्रा नगर, प्रतिभा सिन्टैक्स कालोनी, यादव कालोनी, गोकुलपुर और अम्बर नगर में 1-1 मरीज मिले हैं, तो योजना क्र. 71 में 9, सुखलिया क्षेत्र की कालोनियों में 8 और सिलीकॉन सिटी में भी इतने ही मरीज मिले। यानी इन 3 क्षेत्रों से ही 25 मरीज बढ़ गए। योजना क्र. 51, मांगलिया, सुयश विहार में 7-7, मुराई मोहल्ला, चोईथराम हॉस्पिटल में 6-6 मरीजों के अलावा खजराना स्थित साहिल रिजेंसी, बृजेश्वरी मैन, परदेशीपुरा, बख्तावरराम नगर व बियाबानी में भी 5-5 मरीज बढ़े हैं। सुदामा नगर, विजय नगर, चंद्रमार्ग महू, अनुराग नगर, योजना क्र. 78, 54, हरसौला, अन्नपूर्णा रोड पर भी 4-4 मरीज, तो गुमाश्ता नगर, तिलक नगर, अम्बिकापुरी, स्नेहलतागंज, अनूप नगर, भागीरथपुरा, नंदा नगर, राऊ की राम रहीम कालोनी, कालानी नगर, वैभव नगर, सांघी कालोनी, कंचच विहार, श्रमिक कॉलोनी व कालिंदी कुंज में भी 3-3 मरीज गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved