img-fluid

स्कूल बस का ड्राइवर नशे में, बाल-बाल बची कार

August 29, 2022

इंदौर। एक स्कूल बस का ड्राइवर नशे में वाहन चला रहा था, जिसके कारण एक कार टकराने से बाल-बाल बच गई। रहवासियों ने जब विरोध किया तो वह शर्मिंदा होने के बजाय हुज्जत करने लगा।


सूत्रों के अनुसार मांगलिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ब्रिटिश पार्क कॉलोनी फेस 2 में डीसीएम स्कूल (DCM School in British Park Colony Phase 2) का बस चालक नशे में वाहन चला रहा था। वाहन इतना तेज था कि मेन गेट पर आते-आते एक कार टकराते-टकराते बच गई। गनीमत रही कि रविवार का दिन था और बस में बच्चे नहीं थे, इसलिए कोई अनहोनी नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने जब विरोध किया तो वह नीचे उतरकर हुज्जत करने लगा। लोगों ने आज विद्यालय के प्रबंधन से शिकायत करने की तैयारी की है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी विजय नगर क्षेत्र में एक निजी स्कूल का बस ड्राइवर नशे की हालत में मिला था।

 

Share:

  • छह बसों में 270 से ज्यादा शिक्षक जाएंगे भोपाल

    Mon Aug 29 , 2022
    4 सितंबर को भोपाल के जम्बूरी मैदान पर होगा आयोजन प्रशिक्षण कार्यक्रम इंदौर। जिले में नवनियुक्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 सितम्बर को जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में छह बसों में इंदौर जिले के 270 से ज्यादा शिक्षक शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved