
इंदौर (Indore)। आज शाम को स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस पलट गई जिसमें तीन बच्चे घायल है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल और अन्य अस्पताल पहुंछाया गया है। हादसे को लेकर अलग-अलग बाते बताई जा रही है। गांधीनगर पुलिस ने बताया रीजलाय और बिश्नावदा फाटे के बीच सिटी पब्लिक स्कूल की बस एक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 15 बच्चे सवार थे।
आसपास के राहगीरों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला बताया जा रहा है कि तीन बच्चों को ज्यादा छोटे आई है जबकि 12 बच्चों को मामूली खरोचे आई है। घायल बच्चो को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचा भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर गांधीनगर पुलिस का कहना है कि बस का स्टेरिंग फेल होने से हादसा हुआ वही बस ड्राइवर बता रहा है कि बस के सामने एक बाइक सवार आ गया था जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। उक्त स्कूल में गांधीनगर क्षेत्र के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी पढ़ते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved