
इंदौर। प्रशासन और परिवहन विभाग की सख्ती के बाद भी शहर के स्कूल संचालक वाहनों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। परिवहन विभाग ने आज ऐसी ही दो स्कूली बसें जब्त की, जो फिटनेस अवधि खत्म होने के बाद भी बच्चों को लेकर चल रही थी। इसके साथ ही दो निजी वैन को भी जब्त किया गया, जो बिना परमिट बच्चों का परिवहन कर रही थीं। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान विभाग का उडऩदस्ता परिवहन निरीक्षक जीतेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में लसुडिय़ा क्षेत्र में पहुंचा। यहां टीम ने संस्कृति स्कूल की दो बसें जांच के लिए रोकी।
जांच के दौरान सामने आया कि दोनों ही बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि खत्म हो चुकी थी, इसके बाद भी बसों का फिटनेस टेस्ट करवाए ही बच्चों को परिवहन किया जा रहा था। इस पर दोनों ही बसों को जब्त कर लिया गया। इसी क्षेत्र में जांच के दौरान दो निजी वैन भी रोकी गई। दोनों ही निजी होने के बावजूद बिना परमिट लिए और पीला रंग किए स्कूली बच्चों का परिवहन कर रही थी। इस पर दोनों ही वैन को भी जब्त किया गया। टीम ने इस क्षेत्र में 10 अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई करते हुए 42 हजार का जुर्माना वसूला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved