
उज्जैन। 18 से 24 अप्रैल तक आयोजित विशेष नशामुक्ति सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन के तहत कल उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को शिविर के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि नशा शारीरिक, मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक पतन का मूल कारण है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आर.के. वाणी, जिला न्यायाधीश एवं सचिव अरविंद कुमार जैन की मौजूदगी में गत दिवस शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधव नगर में नशा उन्मूलन के संबंध में एल्कोहॉलिक एनॉनिमस का आशा ग्रुप संस्था के समन्वय से विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved