पटना । बिहार के पूर्णिया (Purnia of Bihar) जिले में बीच सड़क सरकारी स्कूल की छात्राएं आपस में भिड़ गई। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले, एक-दूसरे को बाल पकड़कर घसीटा। इस दौरान राहगीरों ने वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) के लिए दो लड़कियों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्ष से आधा दर्जन छात्राएं इस विवाद में कूद गई।
वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। परन्तु बताया जा रहा है कि वीडियो सदर थाना के हासदा रोड स्थित एक सरकारी विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं का है। शनिवार को दो छात्राएं आपस में भिड़ गयी, जिसका राहगीरों ने वीडियो बना लिया। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने वीडियो से अनभिज्ञता जतायी है।
बताया जा रहा है कि एक लड़के का दो छात्राओं के साथ अफेयर था। इसी बात को लेकर स्कूल से कुछ दूरी पर छुट्टी के बाद दोनों लड़कियों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी। जिसके बाद दोनों पक्षों की लड़कियों आपस में उलझ गई। इस दौरान एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाए, और बाल खींचे। जिसमें कई लड़कियों को मामूली चोट भी आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved