img-fluid

14 राज्यों के 26 अधिकारियों की सफाई पर पाठशाला

August 01, 2023

20 करोड़ का अनुदान केन्द्र ने सेंटर निर्माण के लिए दिया, आईआईएम इंदौर में पहली बैच का हुआ शुभारंभ… निगम के प्रोजेक्ट भी देखे
इंदौर।  आईआईएम इंदौर (IIM Indore) ने जल, स्वच्छता और सफाई को लेकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Center of Excellence) तैयार किया है, जिसके लिए लगभग 20 करोड़ रुपए का केन्द्र के आवास और शहरी मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) से अनुदान प्राप्त हुआ। इसकी पहली बैच अभी कल से शुरू की गई और महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) भी इस अवसर पर मौजूद रहे। आईआईएम के निर्देशक प्रोफेसर हिमांशु राय के मुताबिक इस पहली बैच में 14 राज्यों के 26 अधिकारी शामिल हैं, जिसमें निगमायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हैं।


आईआईएम इंदौर ने अपशिष्ट प्रबंधन और वॉश (वॉटर, सैनिटेशन और हाइजीन – जल, स्वच्छता और सफाई) पर केन्द्रित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस, अन्वेषण के पहले बैच की शुरुआत 31 जुलाई, 2023 को की। प्रो. हिमाँशु राय, निदेशक, आईआईएम इंदौर ने बैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इंदौर के माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव विशेष अतिथि रहे। अपने वक्तव्य में प्रो.हिमाँशु राय ने जनभागीदारी के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सहयोगात्मक भागीदारी के माध्यम से इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में अपना स्थान बनाए रखने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि सफलता की कुंजी सहयोग में निहित है और प्रतिभागियों से हंसों से सीखने का आग्रह किया। वहीं आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने बताया कि स्वच्छता में छटी बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में भारतीय प्रबंधन संस्थान के अन्वेंशण आईआईएम इंदौर के लिए अनुकुलित प्रबंधन विकास कार्यक्रम के तहत देश के 18 से अधिक राज्यो के निगम आयुक्त व सीएमओ ने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत शहर के विभिन्न स्थानो का अवलोकन किया तथा इंदौर के सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की।

Share:

  • अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल तैयार, बोरिंंग खुदवाकर भर रहे हैं पानी

    Tue Aug 1 , 2023
    पीपल्याहाना में प्राधिकरण का स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स लगभग तैयार, 15 अगस्त तक उद्घाटन की तैयारी इंदौर।  पिपल्याहाना (Piplyahana)  में इंदौर विकास प्राधिकरण ( Indore Development Authority) ने जो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Sports Complex) बनाया है उसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल (Swimming Pool) का निर्माण भी किया गया। देश मे इस तरह का यह तीसरा स्वीमिंग पुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved