
महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के उन्हाई गांव में ईद की छुट्टी के बावजूद जीएल पब्लिक स्कूल ने सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल खोला, जिसकी बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई। आज सुबह जीएल पब्लिक स्कूल की बस पलट गई, जिससे 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 40 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में धुत था। स्कूल में जो बस चल रही थी उसका फिटनेस सर्टिफिकेट 6 साल पहले ही खत्म हो चुका था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved