
रीवा । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa district) के शासकीय पाठशाला (Government School) की वीडियो वायरल (Video viral) हो रही है। वीडियो में स्कूल के अंदर प्याज भरी हुई बोरियां (onions sacks) रखीं दिखाई देती हैं। प्राचार्य की लापरवाही के चलते प्याज का गोदाम बन चुके स्कूल की वीडियो सोशल मीडिया पर फैली तो जिला कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव में एक्शन लिया। डीएम ने स्कूल के प्राचार्य को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
पूरा मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ स्थित ओढ़की खुर्द शासकीय प्राथमिक पाठशाला का है, जहां छुट्टियों के चलते स्कूल पूरी तरह से खाली है। ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद अब 15 जून से स्कूल फिर से खुलेंगे। मगर यहां पर पदस्थ हेडमास्टर नरेन्द्र पाण्डेय की लापरवाही के चलते स्कूल को प्याज का गोदाम बना दिया गया। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वो आक्रोशित हो गए, ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया और कलेक्टर को शिकायती पत्र लिखकर स्कूल प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
स्कूल के अंदर प्याज की बोरियां रखी होने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलेक्टर प्रतिभा पाल के संज्ञान में वीडियो आया तो वो भी हेडमास्टर की इस करतूत को देखकर हैरान हो गई। मामले की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने संज्ञान लेते हुए स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र पांडेय को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और मामले की जांच कराई जा रही है।
हालांकि कुछ लापरवाहों की वजह से इस तरह के मामले लगातार सामने आते हैं और शिक्षा का मंदिर बदनाम हो जाता है। आक्रोशित गांव वालों ने कहा कि कहीं शिक्षा के मंदिर को तबेला बना दिया जाता है तो कहीं प्याज का गोदाम। स्कूल एक शिक्षा का मंदिर है जहां छात्रों का भविष्य सुधारा जाता है, लेकिन जिनके ऊपर शिक्षा का स्तर सुधारने की जिम्मेदारी हो जब वही लापरवाही पर उतारु हो तो वो छात्रों का भविष्य क्या सुधारेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved