img-fluid

‘स्कूलों की छतें टपक रही हैं, लेकिन…’, MNREGA पर कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए शशि थरूर ने सरकार से पूछा सवाल

December 20, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता और केरल से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने प्रधानमंत्री जन विकास योजना (Prime Minister’s Public Development Scheme) को लेकर सवाल उठाए हैं. थरूर ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएमजेवीके के तहत केरल (Kerala) को दी जाने वाली धनराशि (Amount) को लेकर कई सवाल पूछे.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को टैग कर शशि थरूर ने लिखा कि लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री जन विकास योजना पर चर्चा करने का समय नहीं था, लेकिन यह चौंकाने वाली बात है कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने सदन को दिए गए लिखित उत्तर में खुलासा किया कि 2021 से पीएमजेवीके के तहत केरल को कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है.


शशि थरूर ने सवाल उठाया कि जबकि इसमें राज्य के 34 अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों की सूची दी गई है. क्या सरकार इसका कारण बता सकती है? उन्होंने आगे लिखा कि इन इलाकों के कई सरकारी स्कूल दयनीय हालत में हैं, छतें टपक रही हैं और बुनियादी ढांचा भी जर्जर है. उन्होंने केरल सरकार और केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या राज्य सरकार पीएमजेवीके योजना के तहत कोई प्रस्ताव प्रस्तुत करने में विफल रही, या भारत सरकार ने केरल द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया? इतनी बड़ी अल्पसंख्यक आबादी वाले राज्य को अल्पसंख्यकों के लाभ के लिए बनाई गई योजना से बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए, है ना?.

शशि थरूर कुछ दिनों से कांग्रेस के समर्थन में नजर आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में MNREGA स्कीम को लेकर संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया, तब शशि थरूर ने कांग्रेस का समर्थन करते हुए मनरेगा स्कीम का नाम बदले जाने को लेकर केंद्र सरकार का विरोध किया था. थरूर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मनरेगा योजना भारत की महान विकास कहानियों में से एक रही है. इसे खत्म करना एक पीछे जाने जैसा कदम है जिसे केंद्र सरकार को वापस लेना चाहिए.

Share:

  • 'काबुल जाने की फिराक में थे मुजम्मिल, मुजफ्फर और उमर, लेकिन...', आतंकी आदिल का कबूलनामा

    Sat Dec 20 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली बम धमाके (Delhi Bomb Blast) में गिरफ्तार आतंकी (Terrorist Arrested) आदिल अहमद रथर (Adil Ahmed Rather) ने पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों के सामने ऐसे सिलसिलेवार और विस्तृत खुलासे किए हैं, जिनसे एक सुनियोजित आतंकी नेटवर्क, उसकी फंडिंग, हथियारों की खरीद, कट्टरपंथी विचारधारा और वर्षों से चली आ रही साजिशों की पूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved