img-fluid

स्कूल वैन ने ली बच्चे की जान

October 22, 2023

इन्दौर (Indore)। घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहे एक बच्चे को स्कूली वैन ने टक्कर मार दी। घटना में बच्चे को गंभीर चोट आने के चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि जनता क्वार्टर में शनिवार शाम पांच बजे 9 साल का आशीष पिता गणेश शर्मा अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था, तभी विकास विद्या निकेतन की वैन ने उसे टक्कर मार दी। बच्चे को जैसे ही टक्कर लगी तो लोगों ने वैन वाले को घेर लिया। घायल आशीष को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां रात को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।


आशीष कक्षा तीसरी का छात्र था। घटना से कुछ देर पहले ही वह स्कूल से घर लौटा था। घर लौटने के बाद शाम को रोज की तरह वह बच्चों के साथ घर के बाहर खेलने के लिए गया था। टक्कर मारने वाले वैन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर वैन जब्त कर ली गई है। आशीष के दो और भाई हैं। वह सबसे छोटा था। उसके पिता भी ड्राइवर हैं।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मप्र हाई कोर्ट में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और हाईब्रिड सुनवाई की सुविधा शुरू

    Sun Oct 22 , 2023
    इंदौर। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) और हाईब्रिड सुनवाई की सुविधा मप्र हाई कोर्ट में भी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में मप्र हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जारी सूचना में कहा गया है कि वकीलों और पक्षकारो के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) और हाईब्रिड सुनवाई की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved