img-fluid

आज से खुले स्कूल.. बच्चे कम पहुँचे

February 01, 2022

  • 50 फीसदी क्षमता के साथ आज से लगना है-अभी भी खतरा बरकरार है
  • कोरोना के कारण 14 जनवरी से पहली से 12वीं तक के स्कूल बंद किए थे शासन ने

उज्जैन। कोरोना के कारण पिछले 15 दिनों से बंद कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को आज से शासन ने खोल दिया है। बावजूद इसके शहर के अधिकांश स्कूलों में आज सुबह बच्चे बेहद कम संख्या में पहुँचे। कई स्कूलों में तो बच्चे आए ही नहीं। स्कूल खोलने के निर्देश के साथ ही यह तय किया गया कि कक्षाएँ स्कूलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ लगेंगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दिनों 14 जनवरी से पूरे प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद करने के आदेश शासन ने जारी किए थे। इसी के चलते 31 जनवरी तक बच्चे स्कूल नहीं जा रहे थे। हालांकि इस दौरान बच्चों की ऑनलाईन कक्षाएँ चल रही थी।



इधर कोरोना की तीसरी लहर में घटते मामलों को देखते हुए एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चिकित्सकों से चर्चा के बाद आज से 12वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए थे। इसमें छात्र-छात्राओं की 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाएँ लगाने के निर्देश भी हैं। हालांकि स्कूल तो सुबह से शहर में खुल गए हैं, परंतु ज्यादातर स्कूलों में गिनती के बच्चे ही पहुँचे हैं। स्कूल खुलने के साथ ही यह निर्देश भी दिए गए हैं कि पहले की तरह बच्चों की ऑनलाईन कक्षाएँ चलती रहेंगी, ताकि 50 फीसदी बच्चे घर से पढ़ाई कर सकें। कई बच्चे स्कूल नहीं पहुँचे।

कोरोना का खतरा इसलिए भेजने को तैयार नहीं पालक, स्कूल वाले दबाव न बनाएं
प्रदेश के अन्य जिलों में भले ही कोरोना के केस कम आ रहे हों लेकिन उज्जैन शहर में अभी भी कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना 200 के आसपास आ रही है। यही कारण है कि आज से स्कूल खुल जाने के बाद भी अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को कोरोना के भय से स्कूल नहीं भेजना चाहते। हालांकि 11वीं और 12वीं में पढऩे वाले 15 से 18 वर्ष तक के कई बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। परंतु इससे कम आयु वर्ग के बच्चों को आज से स्कूल भेजने में माता पिता संकोच कर रहे हैं।

Share:

  • आज तहसीलों में कोरोना का शतक..शहरी क्षेत्र में 44 केस

    Tue Feb 1 , 2022
    होम आईसोलेशन में अभी भी 1550 से ज्यादा मरीज ईलाज करा रहे-अस्पतालों में 20 भर्ती उज्जैन। कोरोना का ग्राफ जिले में अब शहरी क्षेत्र से ज्यादा तहसील और ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहा है। आज जारी बुलेटिन में जिले की तहसीलों और अंचल में कोरोना के कुल 144 में से 100 मामले सामने आए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved