img-fluid

50 फीसदी Students के साथ आज से खुले School

July 26, 2021

  • विद्यार्थियों में दिखा उत्साह, कोरोना गाइडलाइन का रखा जा रहा विशेष ध्यान

जबलपुर। आज से प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूल 50 फीसद विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ खोले गए। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फिलहाल स्कूल सप्ताह में दो दिन लगेंगे। स्कूलों में छात्रों को भेजने के लिए अभिभावकों को लिखित सहमति देना होगी। स्कूलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षिणिक स्टाफ शत प्रतिशत रहेगी। शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई, हायर सेकेडंरी स्कूलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टॉफ शत-प्रतिशत उपस्थिती अनिवार्य की है। कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के साथ शिक्षकों, कर्मचारियों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए कहा गया है। जानकारी हो कि बीते 2 साल से कोरोना महामारी से पूरा देश- विदेश परेशान है। वहीं गत वर्ष र्माच माह में जब कोरोना की भयंकर स्तिति थी, तब सभी शैक्षणिक संस्थानों व स्कूल को बंद कर दिया गया था, लेकिन अभी कोरोना के मामले कम होने के बाद आज से 50 फीसद उपस्थिति के साथ कक्षा 11वीं एवं 12वीं के स्कूल सप्ताह में दो दिन खोलने का निर्णय लिया गया है।

बंद रहेंगी प्रार्थना-सभा और सामूहिक गतिविधियां
विद्यालय में प्रार्थना सभा, स्वीमिंग पूल इत्यादि सामूहिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। विभाग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में विद्यार्थी एक स्थान पर एकत्रित न हो इस बात की विशेष निगरानी रखी जाए। यदि विद्यालय द्वारा परिवहन सुविधा का प्रबंधन किया जा रहा है तो, बसों, अन्य परिवहन वाहनों में समुचित भौतिक दूरी सुनिश्चित करते हुए 50 फीसद क्षमता से चलाई जाएगी। बारहवीं के लिए पांच अगस्त से कोचिंग संस्थाएं प्रारंभ की जा सकेगी। कोचिंग संस्थान में कार्यरत समस्त शिक्षकों एवं स्टॉफ के लिए टीकाकरण अनिवार्य होगा। कोंचिग संस्थानों के सैनिटाइजेशन एवं बाथरूम आदि की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Share:

  • अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में बोले सचिन पायलट- जो भी होगा सब सामने आ जाएगा

    Mon Jul 26 , 2021
    टोंक. राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट (Rajasthan Political Crisis) को सुलझाने के लिए दिल्ली से जयपुर पहुंचे दो बड़े नेताओं के दौरे के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे. इस दौरान पायलट ने मीडिया के सवालों का एक ही जवाब दिया कि अजय माकन ने पीसीसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved