img-fluid

वैज्ञानिकों की खोज, अमेरिका में मिला 486 टांगों वाला नेत्रहीन जीव

July 28, 2023

वाशिंगटन (Washington)। वैज्ञानिकों ने माइक्रोस्कोप (Scientists have used microscopes) से देखा तो इस अनूठे जीव के हैरतअंगेज शारीरिक गुण सामने आए। वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट (Virginia Polytechnic Institute) के जीवविज्ञानी पॉल मैरेक (Biologist Paul Marek) ने कहा कि यह जीव किसी हॉलीवुड फिल्म के दानवी जीव जैसा है। इसका नाम इलाके मे सोकैल रखा गया है।



लॉस एंजिलिस अमेरिका के दक्षिणी कैलिफॉर्निया में 486 टांगों वाला एक नेत्रहीन जीव मिला है। यह एक पेंसिल की लेड जितना पतला और पेपरक्लिप जितना लंबा है। यह जेलीफिश की तरह पारदर्शी है और जमीन से सिर्फ चार इंच नीचे रहता है। यह एक स्टारबक्स कैफे के पास मिला है, जो अपने सींग जैसे एंटीना का इस्तेमाल गतिविधियों के लिए करता है।

जब वैज्ञानिकों ने माइक्रोस्कोप से देखा तो इस अनूठे जीव के हैरतअंगेज शारीरिक गुण सामने आए। वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के जीवविज्ञानी पॉल मैरेक ने कहा कि यह जीव किसी हॉलीवुड फिल्म के दानवी जीव जैसा है। इसका नाम इलाके मे सोकैल रखा गया है। उन्होंने बताया, यह सोचना भी अद्भुत है कि लॉस एंजिलिस में हमारे पावों के नीचे दरारों में, पत्थरों के नीचे या मिट्टी के ढेर में ये मिलीपड रेंग रहे हैं। इस खोज में वर्जीनिया पॉलिटेक्निक के अलावा वेस्ट वर्जीनिया और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक भी शामिल थे। उनका शोधपत्र जूकीज नामक पत्रिका में छपा है।

Share:

  • कॉलेज की छात्रा को प्रेम कर धर्म बदलने का बनाया दबाव, मेरठ में द केरला स्‍टोरी जैसी वारदात

    Fri Jul 28 , 2023
    नई दिल्‍ली(New Dehli ) । यूपी के मेरठ (Meerut) में फिल्म केरल स्टोरी (The Kerala Story) की तरह की वारदात (incident) हुई है। जिस तरह से फिल्म (Film) में छात्राओं (student) को उनकी सहपाठी अपने पक्ष के युवकों से मिलाती हैं और उसे प्रेम love जाल में फंसाया जाता है। उसी तरह यहां भी हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved