img-fluid

अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों को मिला विशालकाय ग्रह, Jupiter से भी 11 गुना बड़ा है आकार

December 09, 2021

सेंटियागो: चिली में विशालकाय टेलिस्‍कोप की मदद से वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ग्रह का पता लगाया है, जो सोलर सिस्‍टम के सबसे बड़े ग्रह बृहस्‍पति यानी Jupiter से भी 11 गुना बड़ा है.

वैज्ञानिकों ने दिया ये नाम
ये ग्रह दक्षिणी आकाश में दो चमकदार सितारों के चक्‍कर लगा रहा है. इसे वैज्ञानिकों ने b Centauri नाम दिया है. दुनियाभर के वैज्ञानिक इसे देखकर हैरान हैं. b Centauri ग्रह धरती से करीब 325 प्रकाश वर्ष दूर है. इस गैस से भरे ग्रह का परिक्रमा पथ बृहस्‍पति ग्रह से 100 गुना चौड़ा है.

आसपास कई संभावित ग्रह मौजूद
जर्नल नेचर में प्रकाशित अध्‍ययन में खगोलविदों ने अपनी खोज के बारे में डिटेल में बताया है. ऐसा पहली बार है जब एक गैस से भरे ग्रह को एक सितारे के आसपास खोजा गया है जो सूरज से आकार में तीन गुना बड़ा है.


इनवर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चिली के यूरोपियन टेलीस्‍कोप के जरिए मार्कस जॉनसन और उनकी टीम ने इस ग्रह की खोज की है. जॉनसन ने कहा कि मैंने सोचा था कि सितारों के आसपास कोई ग्रह नहीं होगा, जो रोचक होगा, लेकिन इसके आसपास कई संभावित ग्रह मौजूद हैं. ये और ज्‍यादा रोचक हो सकता है.’

इस बात से हैरान हैं वैज्ञानिक
इस ग्रह की विशेषताएं मर्कस और उनकी टीम को हैरान कर रही हैं. बी सेंचुरी सिस्‍टम में दो सितारे हैं, b Centauri A और b Centauri B. अगर इन दोनों को मिला दिया जाए तो ये सूरज का 6 से 10 गुना ज्‍यादा बड़े हो सकते हैं. दोनों ही बहुत गरम हैं जो सामान्‍य से अलग है. जॉनसन ने कहा कि ये नई खोज अब तक जो हम ग्रहों के निर्माण के बारे में जानते हैं, उसमें बदलाव ला सकती है. इस ग्रह के बारे में अब तक मिली जानकारी बहुत ही अजीब है.

Share:

  • हेलिकॉप्टर क्रैशः घटनास्थल पर मिला ब्लैक बॉक्स

    Thu Dec 9 , 2021
    कुन्नूर । रक्षा अधिकारियों को बुधवार को तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर (Kunnoor) में दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हुए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर Mi-17V5 (Helicopter Mi-17V5) के फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) घटनास्थल पर मिला (Found on the spot) है। इसे ‘ब्लैक बॉक्स’ (Black box) भी कहा जाता है। माना जा रहा है कि इससे हादसे से संबंधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved