
भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने लंबे समय बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां (Appointments of MP representatives) कर दी हैं. उन्होंने अपने साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को भी सांसद प्रतिनिधि बनाया है, जबकि क्षेत्र के मूल भाजपाई नेताओं को भी पद दिया है. खास बात यह है कि कभी दिग्विजय सिंह के करीबी रहे एक नेता को भी सिंधिया ने अपना प्रतिनिधि बनाया है. वह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसे चुनाव के समय कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना गया था.
ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले क्षेत्र के सीनियर नेता सुमेर सिंह गढ़ा को भी सांसद प्रतिनिधि बनाया है. सुमेर सिंह गढ़ा कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते थे, लेकिन वह लोकसभा चुनाव के दौरान सिंधिया के साथ आ गए थे. सुमेर सिंह गढ़ा को बमोरी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुमेर सिंह गढ़ा गुना के जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में कभी दिग्विजय सिंह के करीबी को सिंधिया की तरफ से पद दिया जाना भी स्थानीय राजनीति में अहम संकेत माना जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय सीट के हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की हैं. सिंधिया ने तीन जिलों की आठ विधानसभा सीटों पर 16 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की हैं, जिसमें गुना जिले की दो विधानसभा सीटों पर चार, शिवपुरी जिले की तीन विधनासभा सीटों पर 6 और अशोकनगर जिले की तीन विधानसभा सीट पर भी 6 सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं. सिंधिया की तरफ से सभी की नियुक्ति के लिए तीनों जिलों के कलेक्टरों के लिए भी पत्र लिखे जा चुके हैं. गुना जिले में सुमेर सिंह गढ़ा और कल सिंह पटेलिया सिंधिया समर्थक माने जाते हैं, जबकि हरिसिंह यादव और अशोक शर्मा मूलरूप से भाजपाई है, इन्हें भी सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है.
बता दें कि राज्यसभा सांसद रहते हुए सिंधिया ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां नहीं की थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद उन्होंने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले में सांसद जनसंपर्क कार्यालय खुलवा दिए हैं, जबकि अब विधानसभा क्षेत्रों में सांसद प्रतिनिधि भी नियुक्त कर दिए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved