img-fluid

सिंधिया मेरे राम, मैं उनका हनुमान : पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया

January 21, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया (Panchayat Minister Mahendra Sisodia) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को भगवान श्रीराम और खुद को हनुमान कहा है। मामला यह है कि मप्र विधानसभा (MP Assembly) में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह (Congress leader Dr. Govind Singh) ने कथित तौर पर उन्हें सिंधिया का चमचा कहा था। इस पर सिसोदिया ने शनिवार को पलटवार किया।

सिसोदिया ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मेरे लिए सिंधिया भगवान श्रीराम हैं और मैं उनका हनुमान हूं। सेवक का कार्य है अपने प्रभु के कार्य करना। उनके संकल्प को पूरा करना। नेता प्रतिपक्ष ने मुझे राघोगढ़ में जयवर्धन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है तो मैं कहना चाहता हूं कि पहले पूर्व विधायक स्वर्गीय मूल सिंह दादाभाई के चिरंजीव हीरेन्द्र सिंह बंटी बना से ही जयवर्धन सिंह निपट लें। इसके बाद मेरा नंबर आएगा। इस बार राघोगढ़ नगर पालिका और राघोगढ़ विधानसभा में भी चमत्कार होगा। जो कभी नहीं हुआ वह होगा।


सिसोदिया ने पिछले दिनों गुना की एक सभा में कहा था कि आठ महीने बचे हैं। सभी कांग्रेसी एक-एक खसक ले, वरना बुलडोजर तैयार खड़े हैं। इससे जुड़े सवाल पर डॉ. गोविंद सिंह ने प्रतिवार किया। उन्होंने कहा था कि सिंधिया के अनुयायी सिसोदिया अपनी हैसियत से ज्यादा बोलने लगे हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। मंत्री सत्ता के मद में चूर हैं। ऐसी बातें करके ज्यादा चापलूसी करना उचित नहीं है। आठ महीने बाद बुलडोजर का मुंह कहीं ओर ही होगा।

सिसोदिया ने एक वीडियो जारी कर नेता प्रतिपक्ष के हमले पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “गोविंद सिंह ने एक वक्तव्य में मुझे चमचा कहा है। उन्हें बताना चाहते हैं कि सिंधिया जी भगवान राम की तरह है। मैं उनका हनुमान हूं। सेवक का काम होता है प्रभु की सेवा करना, उनके संकल्प को पूरा करना।”

Share:

  • एक बार फिर किसान आंदोलन का आगाज, इस दिन सड़कों पर उतरेंगे किसान

    Sat Jan 21 , 2023
    जयपुर: देश में एक बार फिर किसान आंदोलन का आगाज होने जा रहा है. आपको बता दें कि इस बार ये आंदोलन न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाले कानून की मांग को लेकर किया जा रहा है और इसकी शुरूआत छत्तीसगढ़ राज्य से होने जा रही है. जहां पर किसान 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved