
भोपाल। ग्वालियर विमानतल के शिलान्यास और नामकरण के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह 16 को मप्र प्रवास पर रहेंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में सिंधिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सिंधिया समर्थक इस कार्यक्रम के बहाने ग्वालियर में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद ग्वालियर में पहला बड़ा आयोजन हो रहा है, जिसका आयोजन उनके मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। हालांकि इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत ग्वालियर चंबल के सभी नेता एवं सरकार के मंत्री रहेंगे। ग्वालियर को शहरी विकास, नागरिक सुविधाओं, व्यापार, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सौगातें मिलने से जुड़े कार्यक्रमों में सिंधिया की प्रभावी मौजूदगी रहती है, वहीं विमानतल के शिलान्यास जैसा व्यापक आयोजन इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है, जिसमें सत्ता और संगठन ने तय किया है कि आम लोगों को भी जोड़ा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved