
इंदौर। चुनाव आते ही भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं में पदों को लेकर चीख-पुकार मचने लगी है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं के प्रति आक्रोश है, जिन्होंने अभी तक राजनीतिक नियुक्तियां नहीं की।
नाराज नेताओं को मनाने के नाम पर इंदौर आए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के सामने ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं ने अपनी भड़ास निकाली। कई नेताओं ने तो यह तक कह दिया था कि कांग्रेस से आए लोगों को खूब तवज्जो मिल रही है, लेकिन दरी उठाने वाले कार्यकर्ताओं को पूछा नहीं जा रहा है। उनका इशारा मंडी बोर्ड, दुग्ध संघ, सहकारी समितियों, अपेक्स बैंक और आईपीसी जैसी बैंक में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों की ओर था।
उन्होंने कहा कि सरकार का कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन लगातार वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से नीचे के कार्यकर्ता भी खुश नहीं है। वहीं जिन लोगों को चुनाव लडऩा है, उन्होंने भी खुले तौर पर तोमर के सामने विधानसभा चुनावों में हार-जीत तक के गणित बता दिए थे। दूसरी ओर शहर के कार्यकर्ताओं ने भी एल्डरमैन और अन्य राजनीतिक नियुक्तियों में जल्द से जल्द प्रतिनिधित्व देने की मांग रख दी थी। चूंकि यह चुनावी साल है, इसलिए संगठन के नेताओं का इस तरह का आक्रोश पार्टी गंभीरता से ले रही हैं, लेकिन कोई भी नेता यह बता नहीं पा रहा है कि नियुक्तियां कब होंगी?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved