
नई दिल्ली। ट्विटर पर बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो पोस्ट(porn video post) करने के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट (cyber crime unit) ने 23 ट्विटर खाते ब्लॉक कर दिया है। पिछले दिनों दिल्ली महिला आयोग ने ट्विटर (Twitter) पर चाइल्ड पाॅर्नोग्राफी व दुष्कर्म के वीडियो पोस्ट करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था।
चार टीमें आरोपियों की पहचान में जुटीं
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साइबर क्राइम यूनिट की चार अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन अकाउंट से यह सब किया गया, उनमें अकाउंट इस्तेमाल करने वाले यूजर की डिटेल नहीं है। ऐसे में इनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में ट्विटर से मदद मांगी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved