img-fluid

SC का बड़ा फैसलाः पिता की मौत के बाद बच्चे को दूसरे पति का नाम दे सकती है मां

July 29, 2022

नई दिल्ली। पति की मौत के बाद दूसरी शादी (Second marriage after husband’s death) करने वाली महिलाओं (women) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक बड़ा अधिकार दिया है। अपने फैसले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अगर किसी महिला के पति की मौत हो जाती है और वो दूसरी शादी कर लेती है तो अपने पहले पति से हुए बच्चे (children from first husband) को वो अपने दूसरे पति का नाम (second husband’s name) दे सकती है।

दरअसल, ये मामला आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) का है. यहां एक महिला के पति की मौत हो जाती है. उस वक्त उनका बच्चा सिर्फ ढाई महीने का था. बाद में उस महिला ने एयर फोर्स के एक अधिकारी से शादी कर ली. अब सवाल ये था कि पहले पति से हुए बच्चे का क्या होगा. महिला के पहले पति के घरवाले बच्चे को अपने पास रखना चाहते थे. साथ ही उस बच्चे को अपने स्वर्गीय बेटे का उपनाम देना चाहते थे।


लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि बच्चे के दादा दादी से ज्यादा उसका ख्याल उसकी अपनी मां रख सकती है. इसलिए बच्चा अपनी मां और उसके दूसरे पति के साथ रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने इससे आगे बढ़ कर ये भी कहा कि बच्चे को उसकी मां के दूसरे पति का उपनाम दिया जा सकता है. ये मां का अधिकार होगा कि वो अपने बच्चे को अपने दूसरे पति का उपनाम दे. इससे बच्चे और उसके दूसरे पिता के बीच में बेहतर रिश्ते बनेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मां का दूसरा पति बच्चे को गोद भी ले सकता है. इससे वो बच्चे के अभिभावक का दर्जा हासिल कर पायेगा. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा की बच्चे के सभी दस्तावेज में उसके दूसरे पिता का ही नाम होना चाहिए. दस्तावेज में पहले पिता का नाम होने से बच्चे के मस्तिष्क पर बहुत ही नकारात्मक असर पड़ेगा।

Share:

  • क्‍या भारत-चीन के बीच सुधरेंगे आपसी संबंध ? लद्दाख गतिरोध को लेकर इन 4 बातों पर बनी सहमति

    Fri Jul 29 , 2022
    नई दिल्‍ली । लद्दाख (Ladakh) गतिरोध को लेकर भारत और चीन (India-China) के बीच कुछ बातों पर सहमति बन गई है. चीन की सेना ने गुरुवार को कहा है कि भारत के साथ हाल में हुई कोर कमांडर स्तर की बातचीत (Corps Commander Level Talks) में चार बिंदुओं पर सहमति बनी है, जिनमें दोनों देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved