img-fluid

भोपाल में खुलेबंंद लिफाफे, 30 अगस्त तक पहली सूची

August 26, 2025

इंदौर। विभिन्न जिलों से गए दावेदारों के लिफाफे भोपाल में खुलना शुरू हो गए हैं और उनकी सूची बनाने का काम भी शुरू हो गया है। काम भी इतना गोपनीय तरीके से किया जा रहा है कि प्रदेश मुख्यालय से बाहर कोई बात नहीं आ पा रही है। बड़े नेता मानते हैं कि पहली सूची 30 अगस्त तक जारी हो जाएगी। हालांकि इसके पहले जिलाध्यक्षों को भोपाल बुलाया जाना है, लेकिन अभी तक उन्हें भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

भारतीय जनता पार्टी भी पहली बार जिले की कार्यकारिणी को लेकर जिलों से राय ले चुकी है। पर्यवेक्षकों ने अपेक्षित पदाधिकारियों से राय लेकर पिछले सप्ताह ही बंद लिफाफे प्रदेश भाजपा कार्यालय में जमा करवा दिए थे। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की इसके पीछे सोच यह है कि किसी भी व्यक्ति विशेष का कोई कार्यकर्ता या नेता सिफारिश के तौर पर पद पाने में सफल न हो जाए। प्रदेश कार्यालय में ये लिफाफे 21 अगस्त से खोले जाना थे, लेकिन खंडेलवाल के दूसरे का कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण कल से ये लिफाफे खुलना शुरू हुए हैं और अब उनकी पदों के अनुसार सूची बनाई जा रही है।


सूत्रों का कहना है कि पहली सूची में जिले की कार्यकारिणी के पदों की घोषणा की जा सकती है और इसके साथ ही नगर निगम तथा परिषद के एल्डरमैन की घाषणा भी की जा सकती है। गणेशोत्सव के दौरान ही ये नियुक्तियां किए जाने की तैयारी है, क्योंकि इसके बाद श्राद्ध पक्ष शुरू हो जाएंगे और किसी प्रकार की नई घोषणा करने से भाजपा बचती है। वैसे संगठन द्वारा 30 अगस्त आखिरी तारीख दी गई है और इस दिन तक अधिकांश नाम तय कर घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि इसके लिए एक बार क्षेत्र के बड़े नेताओं से संपर्क किया जा सकता है और फिर जिलाध्यक्षों से भी एक बार राय लेकर घोषणा कर दी जाएगी। इंदौर में कुल 12 एल्डरमैन की घोषणा होना है और नगर तथा जिले की कार्यकारिणी की घोषणा होना है। कार्यकारिणी की घोषणा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगले महीने से भाजपा के विभिन्न आयोजनों की शुरुआत होने जा रही है और उसके पहले जिलों की टीम तैयार होना है।

Share:

  • शिवराज सिंह चौहान बोले- राइट ब्रदर्स के हवाई जहाज के अविष्कार से पहले ही हमारे पास था पुष्पक विमान

    Tue Aug 26 , 2025
    भोपाल। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल (Bhopal) स्थित IISER में छात्रों (Students) को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पास पुष्पक विमान (Pushpak Aircraft) उस समय भी था, जब राइट ब्रदर्स ने हवाई जहाज (Airplane) का आविष्कार तक नहीं किया था। यह बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved