img-fluid

जिस खाई में राजा की लाश मिली, उसी में सोनम की तलाश में सर्च टीम आज फिर दोबारा उतरी

June 03, 2025

  • भाई बोला-नेता का बेटा लापता हुआ तो चंद घटों में पुलिस ने खोजा, आम लोगों को लेकर लापरवाही क्यों?

इंदौर। पत्नी के साथ शिलांग घूमने गए इंदौर के राजा रघुवंशी का 11 दिन बाद कल शिलांग में वेइसाडोंग के पास हजार फीट गहरी खाई में शव मिलने के बाद आज दोपहर को शव पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा। कल खाई से राजा का शव निकालने के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी सोनम के लिए किए जा रहे सर्च अभियान को बंद कर दिया था। आज वापस सोनम की खोज में उसी खाई में सर्च अभियान चलाने के लिए सर्च टीम उतरी, जहां राजा की लाश मिली थी।


शिलांग में ही मौजूद राजा के भाई सचिन ने बताया कि राजा का इंदौर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज रात में शव इंदौर लाया जाएगा। वहां पुलिस और सर्च टीम पर सचिन ने लापरवाही और लेटलतीफी बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि इसी क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के एक नेता का बेटा भी लापता हो गया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उसे चंद घटों में खोज निकाला। उधर, जिस रेस्टोरेंट वाले से राजा का विवाद हुआ था, उसे और गाइड तथा किराए से गाड़ी देने वाले से अभी तक पुलिस सख्ती से पूछताछ नहीं कर सकी।

Share:

  • राहुल के आने से पहले पटवारी को झटका

    Tue Jun 3 , 2025
    आईसीसी के 50 पर्यवेक्षकों के साथ प्रदेश कांग्रेस ने भी जोड़ दिए थे पर्यवेक्षक दिल्ली ने प्रदेश के पर्यवेक्षकों को बैठक में शामिल करने से कर दिया इनकार इंदौर, डा. जितेन्द्र जाखेटिया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Leader Rahul Gandhi) के भोपाल (Bhopal) आगमन से पहले मध्य प्रदेश (MP) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved