img-fluid

MP चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, जानिए किसे कहा से मिला टिकट

September 25, 2023

MP BJP Candidate List 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव (MP assembly elections 2023) है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार भी पार्टी ने 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी की इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है. इसके अलावा 4 और सांसदों को मैदान में उतारा है. कुल मिलाकर 7 सांसदों को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 39 में से 6 महिलाओं को टिकट दिया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे करीबी इमरती देवी को भी टिकट मिला है. वह डबरा विधानसभा सीट से उप चुनाव हार गई थीं. कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर की 1 नंबर सीट से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से फिलहाल यहां संजय शुक्ला विधायक हैं. कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विहायवर्गीय इंदौर की 3 नंबर विधानसभा सीट से विधायक हैं. सांसद गणेश मंत्री, सांसद राकेश सिंह और सांसद रीति पाठक को भी टिकट दी गई है. छिंदवाड़ा से कमलनाथ के सामने विवेक बंटी साहू को उतारा गया है. इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. अभी तक बीजेपी मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा में से 76 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. सांसद और लोकसभा में मुख्य सचेतक राकेश सिंह जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से उम्मीदवार बनाए गए. ये कांग्रेस की मजबूत सीट है. लगातार दो चुनावों से बीजेपी पश्चिम सीट हार रही है. पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत इस सीट से विधायक हैं. राकेश सिंह जबलपुर से चार बार के सांसद हैं. वीडी शर्मा से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कांग्रेस नेता विवेक तनखा को 2019 के लोकसभा चुनाव में हराया था.

बीजेपी को कहीं न कहीं लग रहा होगा कि वह राकेश सिंह के अलावा किसी और को टिकट देगी तो इस सीट पर फतह हासिल कर पाना मुश्किल हो सकता है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट से फिलहाल जालम सिंह पटेल विधायक हैं. जालम सिंह, प्रह्लाद पटेल के छोटे भाई हैं. दरअसल, आने वाले महीनों में देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं. भाजपा केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जबकि तेलंगाना में बीआरएस सत्ता में है.

https://youtube.com/shorts/NIFr74TRtCQ?feature=share

Share:

  • विधानसभा-1 से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट | Tickets to Kailash vijayvargiya from Assembly-1

    Mon Sep 25 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved