img-fluid

मणिपुर के चुराचांदपुर में हालात बेकाबू, धारा-144 लागू, इंटरनेट भी बंद, लोगों ने सीएम के कार्यक्रम स्थल को फूंक दिया

April 28, 2023

इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सीएम एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh in Manipur’s Churachandpur district) के दौरे से एक दिन पहले भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी थी। पुलिस (POlice) ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे अनियंत्रित भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद, जिले में इंटरनेट (Internet) पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही धारा 144 (Section- 144) लागू कर दी गई है।


 इलाके में फैली तनाव की स्थिति

पुलिस ने बताया था कि स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करके भीड़ को तितर-बितर कर दिया था, लेकिन आगजनी की घटना से कार्यक्रम स्थल को नुकसान पहुंचा है। बता दें, यह घटना राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 63 किलोमीटर दूर न्यू लमका में हुई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति हो गई है। पुलिस ने जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने कहा कि गुस्साई भीड़ ने न्यू लमका के पीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नए स्थापित ओपन जिम को आंशिक रूप से आग के हवाले कर दिया, जिसका उद्घाटन बीरेन सिंह शुक्रवार दोपहर में करने वाले हैं। आपको बता दें कि सीएम बीरेन सिंह जिम के अलावा खेल सुविधा का उद्घाटन करने वाले हैं। साथ ही उनका एक अन्य समारोह में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है या नहीं।

 

Share:

  • ब्रिटेन के भारतीय विद्या भवन के प्रमुख डॉ. नंदकुमार एमबीई से सम्मानित

    Fri Apr 28 , 2023
    लंदन (London)। संस्कृत के सुप्रसिद्ध विद्वान और लंदन (London) में भारतीय विद्या भवन केंद्र (Bharatiya Vidya Bhavan Center) के कार्यकारी निदेशक डॉ. एमएन नंदकुमार (Dr. MN Nandkumar) को भारतीय शास्त्रीय कला क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए महाराजा चार्ल्स तृतीय ने `मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ (MBE) से सम्मानित किया। सार्वजनिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved