img-fluid

बांग्लादेश के संविधान में सेक्युलरिज्म का इस्लाम से कोई टकराव नहीं: शेख हसीना

July 05, 2021

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) ने कहा है कि बांग्लादेश के संविधान (constitution of bangladesh) में सेक्युलरिज्म (Secularism) का इस्लाम से कोई टकराव नहीं(no conflict with islam) है.. और बेहतर होगा कि संसद में ऐसी बातें न कही जाएं। शेख हसीना बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी Bangladesh Nationalist Party (BNP) के सांसद हुरुनुर रशीद को जवाब दे रही थीं जिन्होंने दावा किया था, ‘कुरान में सेक्युलरिज्म का कोई उल्लेख नहीं है.. यह इस्लाम का विरोध करता है।’
संसद में बजट सत्र के समापन भाषण में हसीना ने यह टिप्पणी की, ‘कुरान में लकुम दीनुकुम वलिय दीन का अर्थ है कि हर किसी को अपनी आस्था और धर्म का पालन करने का अधिकार है और वह अपने धर्म का पालन करेगा।’



प्रधानमंत्री के समापन भाषण से पहले रशीद का यह भी कहना था कि संविधान में सेक्युलरिज्म को रखना मुस्लिम बहुल देश के लिए विरोधाभासी है। जवाब में हसीना ने कहा, ‘संसद के माननीय सदस्य ने कहा है कि कुरान में सेक्युलरिज्म का जिक्र नहीं है। मैं यहां उल्लेख करना चाहूंगी कि कुरान में अन्य धर्मो का सम्मान करने के बारे में कुछ जिक्र है। पैगंबर ने कहा था कि दूसरी संस्कृतियों और धर्मो के लोगों के प्रति सम्मानजनक और धैर्यवान रहो। पैगंबर ने यह सिखाया था। हमें कुरान में बताया गया है कि इस्लाम शांति का धर्म है। इस्लाम सभी धर्मो को सम्मान देता है।’

Share:

  • अपनी सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा

    Mon Jul 5 , 2021
    जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च अदालत (supreme court of south africa) ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा (Former President Jacob Zuma) को 15 महीने की जेल (15 months in jail) की सजा सुनाए जाने को चुनौती (challenged the sentencing)दी है। उन्हें यह सजा उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्यूरी के समक्ष पेश नहीं होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved