
ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) ने कहा है कि बांग्लादेश के संविधान (constitution of bangladesh) में सेक्युलरिज्म (Secularism) का इस्लाम से कोई टकराव नहीं(no conflict with islam) है.. और बेहतर होगा कि संसद में ऐसी बातें न कही जाएं। शेख हसीना बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी Bangladesh Nationalist Party (BNP) के सांसद हुरुनुर रशीद को जवाब दे रही थीं जिन्होंने दावा किया था, ‘कुरान में सेक्युलरिज्म का कोई उल्लेख नहीं है.. यह इस्लाम का विरोध करता है।’
संसद में बजट सत्र के समापन भाषण में हसीना ने यह टिप्पणी की, ‘कुरान में लकुम दीनुकुम वलिय दीन का अर्थ है कि हर किसी को अपनी आस्था और धर्म का पालन करने का अधिकार है और वह अपने धर्म का पालन करेगा।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved