img-fluid

कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, बड़ा फिदायीन हमला करने की तैयारी में है आतंकी

May 11, 2023

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. खुफिया विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया है, जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट से घुसपैठ करने वाली पाकिस्तानी आतंकी बौखलाहट में है और इसी बौखलाहट में आतंकी जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं.

विश्वस्त खुफिया सूत्रों ने जैश ए मोहम्मद का आतंकी प्लान बेनकाब कर दिया है. इस प्लान के मुताबिक आतंकी फिदायीन हमला और ग्रेनेड से हमले का प्लान कर रहे हैं. आतंकियों के निशाने पर सिक्योरिटी फोर्सेस और नॉन लोकल लेबर हैं जिन पर आतंकी हमला करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
वहीं कश्मीर के बारामुला में फिदायीन अटैक की साजिश रची जा रही है. श्रीनगर के परीमपोरा में भी जैश के आतंकी ग्रेनेड से हमले की साजिश को अंजाम देने की फिराक में है. बड़े आतंकी हमले के मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सिक्योरिटी फोर्सेस को अलर्ट पर रख दिया है.


जम्मू कश्मीर में आतंकी सुरक्षा एजेंसियों को गहरे घाव
जम्मू कश्मीर में आतंकी सुरक्षा एजेंसियों को पहले भी गहरे घाव दे चुके हैं. यही वजह है कि सुरक्षा विशेषज्ञ घाटी में अपनी रणनीति को बदलने पर जोर देने को कह रहे हैं. सुरक्षा विशेषज्ञों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में पिछले 18 महीनों में सैनिकों के अधिक संख्या में हताहत होने का जिक्र करते हुए, आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए इन क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत करने सहित रणनीति में बदलाव करने की अपील की है.

इन दोनों जिलों में 11 अक्टूबर 2021 से हुए आठ आतंकी हमलों में कुल 26 सैन्यकर्मी शहीद हुए हैं, जिनमें तीन अधिकारी और पांच पैराट्रूपर भी शामिल हैं। रक्षा और सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि यह जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की पाकिस्तान द्वारा की जा रही कोशिश है. जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस प्रमुख ने कहा कि आतंकवादी कश्मीर में कार्रवाई का सामना करने के बाद अब पीर पंजाल क्षेत्र में राजौरी-पुंछ इलाके को निशाना बना रहे हैं.

Share:

  • अजमेर से 'जन संघर्ष यात्रा' शुरु कर दी कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने

    Thu May 11 , 2023
    अजमेर । राजस्थान में (In Rajasthan) कांग्रेस नेता (Congress Leader) और पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy CM) सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अजमेर से (From Ajmer) ‘जन संघर्ष यात्रा’ (‘Jan Sangharsh Yatra’) शुरु कर दी (Started) । अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग से यात्रा का शुभारंभ किया । पेपर लीक और भ्रष्टाचार के खिलाफ सचिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved