img-fluid

लंदन हाईकोर्ट ने माल्‍या की भारतीय संपत्ति से हटाया सिक्‍योरिटी कवर

May 19, 2021

नई दिल्‍ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को लंदन हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. लंदन हाईकोर्ट (London High Court) ने भारत में माल्या की संपत्तियों पर लगाया गया सिक्योरिटी कवर हटा लिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई वाले भारतीय बैंकों (Indian Banks) के कंसोर्टियम (Consortium) को माल्या से बकाया कर्ज वसूलने (Recovery) में काफी आसानी होगी. बता दें कि विजय माल्‍या भारतीय बैंकों को 9,000 करोड़ रुपये का चूना लगाकर ब्रिटेन फरार हो गया था.
लंदन हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब भारतीय बैंक विजय माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) को दिया गया लोन भगोड़े शराब कारोबारी (Fugitive Businessman) की भारत में संपत्तियों पर कब्जा करके वसूल सकेंगे. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाले भारतीय बैंकों के कंसोर्टियम ने लंदन हाइकोर्ट में दायर अपील में कहा था कि माल्या की भारत में संपत्तियों (Indian Properties) पर लगाया गया सिक्योरिटी कवर हटा लिया जाए. कंसोर्टियम की इस मांग को लंदन हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इससे भारतीय बैंक अब माल्या की संपत्तियों को आसानी से नीलाम कर अपना बकाया वसूल कर सकेंगे.



लंदन हाईकोर्ट के चीफ इन्सॉल्वेंसी एंड कंपनीज कोर्ट (ICC) के जज माइकल ब्रिग्स (Michael Briggs) ने भारतीय बैंकों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि ऐसी कोई पब्लिक पॉलिसी नहीं है, जो माल्या की संपत्ति को सिक्योरिटी राइट्स उपलब्‍ध कराए. ब्रिटेन में प्रत्यर्पण का केस हारने और गृह मंत्रालय से शरण की अपील खारिज होने के बाद भी बैंकों को 9,000 करोड़ रुपये का चूना लगाकर भारत से भागने वाले विजय माल्या के प्रत्यर्पण में देरी हो सकती है. माल्या हरसंभव कोशिश कर रहा है ताकि उसे भारत ना आना पड़े. माल्या के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी के भी आरोप हैं. कानून के जानकारों का कहना है कि ब्रिटेन में उसके केस जीतने की उम्‍मीद नहीं है. हालांकि, फिर भी कानूनी दांवपेचों की मदद से उसे ब्रिटेन में कुछ दिन और रहने का समय मिल गया है.

Share:

  • जयमाला के बाद अचानक दूल्हा हुआ लापता, दुल्हन ने एक बाराती से की शादी

    Wed May 19 , 2021
    कानपुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक शादी समारोह के दौरान अजीबोगरीब घटना हुई। घटना महाराजपुर इलाके (Maharajpur area) की है। यहां जयमाल के बाद दूल्हे के रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने के बाद दुलहन ने बारातियों में से एक लड़के से शादी कर ली। घटना सामने आने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved